×
 

विश्व आर्थिक मंच 2026: पहले दिन महाराष्ट्र ने ₹14.5 लाख करोड़ के निवेश समझौते किए

विश्व आर्थिक मंच 2026 के पहले दिन महाराष्ट्र ने ₹14.5 लाख करोड़ के 19 निवेश MoUs पर हस्ताक्षर किए, जिससे 15 लाख से अधिक रोजगार सृजन की उम्मीद है।

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में 19 जनवरी से शुरू हुए विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) 2026 की वार्षिक बैठक में वैश्विक नेता, उद्योग जगत के दिग्गज और नीति-निर्माता एकत्र हुए हैं। यह सम्मेलन 23 जनवरी तक चलेगा। इस अहम वैश्विक मंच पर महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही दिन बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ₹14.5 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े 19 समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों से राज्य में 15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र सरकार ने जानकारी दी कि ये सभी MoUs विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हैं और यह राज्य के मजबूत उपभोक्ता बाजार, बेहतर बुनियादी ढांचे तथा दीर्घकालिक आर्थिक विकास की क्षमता में वैश्विक निवेशकों के भरोसे को दर्शाते हैं। सरकार का कहना है कि उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियों और निवेश के लिए तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर ने महाराष्ट्र को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है।

भारत की ओर से इस सम्मेलन में कम से कम चार केंद्रीय मंत्री—अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और के. राममोहन नायडू—शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा देश के छह मुख्यमंत्रियों और 100 से अधिक शीर्ष भारतीय सीईओ के भी दावोस पहुंचने की संभावना है।

और पढ़ें: ग्वाटेमाला में गैंग हमलों में नौ पुलिसकर्मियों की मौत, आपातकाल घोषित

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार (21 जनवरी, 2026) को विश्व आर्थिक मंच के इस वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। दावोस में उनकी मौजूदगी ऐसे समय हो रही है, जब ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच तनाव बना हुआ है। ट्रंप ग्रीनलैंड के अधिग्रहण और कुछ देशों पर टैरिफ लगाने को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस, जो इस समय स्विट्ज़रलैंड में हैं, खराब स्वास्थ्य के चलते दावोस यात्रा रद्द कर चुके हैं। वहीं, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) और इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) का एक प्रतिनिधिमंडल भी 19 से 23 जनवरी तक दावोस में आयोजित इस बैठक में भाग ले रहा है।

और पढ़ें: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर: मिशिगन में 100 से अधिक वाहनों की भीषण टक्कर

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share