×
 

असम के कार्बी आंगलोंग और वेस्ट कार्बी आंगलोंग में अशांति के बीच इंटरनेट सेवा निलंबित

असम के कार्बी आंगलोंग और वेस्ट कार्बी आंगलोंग में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते सरकार ने इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है।

असम के कार्बी आंगलोंग और वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिलों में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति उत्पन्न होने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह निर्णय मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को लिया गया।

असम सरकार के गृह एवं राजनीतिक विभाग के आयुक्त और सचिव बिस्वजीत पेगू द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि हालांकि मोबाइल और इंटरनेट डेटा सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन वॉयस कॉल सेवाएं और फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी इस अवधि में चालू रहेंगी। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 तथा भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार, 23 दिसंबर को कार्बी आंगलोंग और वेस्ट कार्बी आंगलोंग के जिला मजिस्ट्रेटों से सरकार को रिपोर्ट मिली थी, जिसमें दोनों जिलों में गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी गई थी। सरकार को आशंका है कि मौजूदा हालात में सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल भड़काऊ संदेश, अफवाहें और गलत सूचनाएं फैलाने के लिए किया जा सकता है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

और पढ़ें: एप्स्टीन फाइलों के नए खुलासे में ट्रंप से जुड़े कई संदर्भ, न्याय विभाग ने दावों को बताया भ्रामक

अधिसूचना में कहा गया है कि सार्वजनिक शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा हालात को और खराब होने से रोकने के लिए यह कदम जरूरी समझा गया। इसी के तहत भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5(2) और टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन (लोक आपातकाल या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह निलंबन अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हालात सामान्य होने पर सेवाएं बहाल किए जाने पर विचार किया जाएगा। राज्य सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

और पढ़ें: ग्रीनलैंड पर अमेरिका का कब्जा करने का इरादा नहीं: ट्रंप के नए दूत का बयान

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share