×
 

मानसून सत्र की सर्वदलीय बैठक में पहलगाम हमला, बिहार SIR और ट्रंप के दावे पर विपक्ष ने मांगा जवाब

संसद के मानसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पहलगाम हमले, बिहार SIR विवाद और ट्रंप के संघर्षविराम दावे पर सरकार से जवाब की मांग की।

संसद के मानसून सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने केंद्र सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर ली है। बैठक में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) सहित कई दलों के नेताओं ने हालिया राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से जवाब मांगा।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि देश इस पर उनके बयान की अपेक्षा कर रहा है। साथ ही उन्होंने बिहार SIR (Special Investigation Report) से जुड़े विवाद पर भी चर्चा की मांग की।

वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस हालिया दावे पर केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने में मध्यस्थता की थी। सिंह ने कहा कि अगर यह सच है तो देश को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।

बैठक में हिस्सा लेने वाले अन्य विपक्षी नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और हालिया कानूनों पर भी चर्चा की योजना बनाई है। विपक्ष का कहना है कि सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा और सरकार को जवाबदेह बनाया जाएगा।

मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है क्योंकि विपक्ष कई मोर्चों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share