×
 

गंदी किडनी कहने वालों को रोहिणी की खुली बहस की चुनौती

रोहिणी आचार्य ने पिता को किडनी दान पर लगाए आरोपों को लेकर आलोचकों को खुली बहस की चुनौती दी और कहा कि लालू के नाम पर कुछ करना है तो जरूरतमंदों को किडनी दान करें।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन लोगों पर कड़ा प्रहार किया है, जिन्होंने उन्हें अपने बीमार पिता को “गंदी किडनी” देने का आरोप लगाकर निशाना बनाया था। मंगलवार (18 नवंबर 2025) को रोहिणी ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग उन्हें गलत साबित करना चाहते हैं, वे खुले मंच पर उनसे बहस करने का साहस दिखाएं।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि यदि किसी को लालू जी के नाम पर कुछ करना है, तो दिखावटी सहानुभूति दिखाने के बजाय देशभर के लाखों मरीजों को अपनी किडनी दान कर दें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि जो लोग एक विवाहित बेटी के पिता को किडनी दान करने के निर्णय को गलत कहते हैं, वे खुद आगे आकर किडनी दान करने का “महापुण्य” करें।

राजद की चुनावी हार के बाद रोहिणी ने रविवार (16 नवंबर 2025) को दावा किया था कि उन्हें गालियाँ दी गईं और उन पर “गंदी किडनी” देने के बदले “कई करोड़ रुपये और पार्टी टिकट” लेने का झूठा आरोप लगाया गया। उनका यह भी कहना है कि उन्हें उनके भाई तेजस्वी यादव के समर्थकों द्वारा माता-पिता के घर से “निकाल दिया गया”।

और पढ़ें: लालू परिवार में विवाद तेज़: तेजस्वी ने विपक्ष के नेता का पद ठुकराया, संजय यादव पर उठे सवालों का किया बचाव

उन्होंने अपने तंज में ‘हरियाणवी महापुरुष’, ‘चाटुकार पत्रकार’ और ‘हरियाणवी भक्तों’ को आगे आकर किडनी दान करने की चुनौती दी—यह सीधा संकेत राजद सांसद संजय यादव की ओर माना जा रहा है, जिन्हें तेजस्वी का सबसे करीबी सहयोगी समझा जाता है।

रोहिणी ने यह भी कहा कि जो लोग रक्तदान की बात से ही घबरा जाते हैं, वे किडनी दान पर ज्ञान दे रहे हैं। 

कुछ वर्ष पहले रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दान की थी। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में सारण सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं। उन्होंने दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि पिता की जान बचाने के लिए उन्होंने अपने पति, ससुराल और तीन बच्चों की भावनाओं की परवाह किए बिना यह बलिदान दिया था।

और पढ़ें: प्रशांत किशोर का दावा: महिलाओं को ₹10,000 नहीं मिलता तो JD(U) सिर्फ 25 सीटों पर सिमट जाती

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share