×
 

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव बोले – महागठबंधन करेगी क्लीन स्वीप, एग्जिट पोल ‘दबाव में’ कराए गए

तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को ‘दबाव में कराया गया सर्वे’ बताया और दावा किया कि बिहार चुनाव 2025 में महागठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण के मतदान के बाद आरजेडी नेता और महागठबंधन के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स और सर्वेक्षणों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। बुधवार (12 नवंबर, 2025) को पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जब लोग मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर वोट डाल रहे थे, तभी एग्जिट पोल जारी कर दिए गए।

उन्होंने कहा, “यह सर्वे दबाव में कराया गया है। यह वही ‘गोडी मीडिया’ है जो पहले इस्लामाबाद और कराची को ‘कैप्चर’ करने की खबरें चलाती थी। यही मीडिया अभिनेता धर्मेंद्र जी की झूठी मृत्यु की खबर चलाने वाली थी, जिस पर योगी आदित्यनाथ जैसे बीजेपी नेताओं ने शोक संदेश भी जारी कर दिया था।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता का जनादेश पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में है और इस बार एनडीए को करारी हार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि सभी चरणों में जनता ने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है। यादव ने कहा, “हमने जो मुद्दे उठाए, वे जनता के जीवन से जुड़े थे, जबकि भाजपा ने सिर्फ नफरत और झूठ की राजनीति की।”

और पढ़ें: पांच पांडवों की गारंटी : बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने जारी किया घोषणापत्र

तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवम्बर  को नतीजे आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा और महागठबंधन को ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत है और कोई सर्वे या एजेंसी उसकी आवाज को दबा नहीं सकती।

और पढ़ें: बिहार चुनाव अभियान में पांच प्रमुख धारणाएं हावी — नीतीश अब भी लोकप्रिय, लेकिन सेहत चिंता का विषय

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share