अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026: भारत ने बनाए 238 रन, बांग्लादेश के सामने 239 रनों का लक्ष्य
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत ने 238 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को शुरुआती झटका लगा और भारत को पहली सफलता मिली।
अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम ने 48.4 ओवर में 238 रन बनाए। इसके साथ ही बांग्लादेश को जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य मिला है। यह टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मैच है, जबकि बांग्लादेश अपनी अभियान की शुरुआत इस मुकाबले से कर रहा है।
भारतीय टीम में वैभव सूर्यवंशी को इस टूर्नामेंट का सबसे अहम विकेट माना जा रहा है। हालांकि पिछले मैच में वह अमेरिका के खिलाफ दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके थे, फिर भी विपक्षी टीमों के तेज गेंदबाज उन्हें बड़ा खतरा मान रहे हैं। आईसीसी के एक वीडियो में कई देशों के गेंदबाजों ने सूर्यवंशी को “सबसे कीमती विकेट” बताया है। हालांकि भारत की बल्लेबाजी सिर्फ उन्हीं पर निर्भर नहीं दिखी और अन्य बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया।
बांग्लादेश के पास हालिया मुकाबलों की अच्छी यादें हैं। 2024 एशिया कप फाइनल में तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने सूर्यवंशी को 9 रन पर आउट किया था। भले ही मृधा इस बार टीम में नहीं हैं, लेकिन बांग्लादेश के पास अब भी मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है। इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक और खेल प्रतिद्वंद्विता इस मैच को और रोमांचक बनाती है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत में ही भारत को सफलता मिली। दीपेश देवेंद्रन ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक गेंदबाजी की। जावाद अबरार ने एक चौका जरूर लगाया, लेकिन जल्द ही थर्ड मैन पर हेनिल पटेल को कैच दे बैठे। इसके साथ ही भारत को शुरुआती सफलता मिली। बांग्लादेश के कप्तान अजीजुल हकीम तमीम नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने खाता खोलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।
और पढ़ें: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026: हेनिल पटेल की घातक गेंदबाज़ी, भारत ने अमेरिका को 107 पर समेटा