पवार बनाम पवार या पवार+पवार? एनसीपी विलय पर अजित पवार और सुप्रिया सुले के संकेत
पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट साथ आए। दोनों नेताओं ने फिलहाल विलय पर फैसला चुनाव बाद लेने की बात कही।
एनसीपी के विभाजन के दो साल बाद पार्टी के संस्थापक शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाले दोनों गुटों ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए हाथ मिला लिया है। इस गठबंधन के बाद राजनीतिक हलकों में दोनों गुटों के संभावित विलय को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। पिछले दो वर्षों में एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाने वाले दोनों खेमों के नेताओं ने भी भविष्य में साथ आने की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार तथा लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले—जो शरद पवार की बेटी और अजित पवार की चचेरी बहन हैं—ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर निगम चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान अजित पवार ने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में दोनों एनसीपी ने मतभेद भुलाकर विकास के हित में साथ आने का फैसला किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह गठबंधन पूरी तरह विकास के एजेंडे पर आधारित है।
जब उनसे दोनों गुटों के विलय की संभावना के बारे में पूछा गया तो अजित पवार ने कहा कि इस पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है और फिलहाल ध्यान केवल आगामी चुनावों पर है। उनके अनुसार, चुनाव के बाद ही भविष्य को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। इसी सवाल पर सुप्रिया सुले ने भी कहा कि यह गठबंधन केवल नगर निगम चुनावों तक सीमित है और विलय जैसे मुद्दों पर बाद में विचार किया जाएगा। दोनों गुटों के नेताओं ने यह भी बताया कि कार्यकर्ताओं की लंबे समय से इच्छा थी कि दोनों पक्ष मिलकर चुनाव लड़ें।
और पढ़ें: करूर भगदड़ मामले में टीवीके प्रमुख विजय सीबीआई के सामने पेश
गौरतलब है कि 2023 में एनसीपी का विभाजन तब हुआ था जब अजित पवार ने पार्टी को एनडीए के साथ जाने और भाजपा से गठबंधन करने की वकालत की थी। शरद पवार ने इसका विरोध करते हुए कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के साथ विपक्ष में बने रहने की बात कही थी। इसके बाद अजित पवार के नेतृत्व में बगावत हुई और पार्टी दो हिस्सों में बंट गई। अजित पवार एनडीए में शामिल होकर एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बने और भाजपा व शिवसेना के साथ गठबंधन कर राज्य चुनाव भी लड़े।
और पढ़ें: यौन प्रस्ताव ठुकराने पर 18 वर्षीय युवक ने बेंगलुरु की टेक पेशेवर की हत्या की