×
 

झारखंड में उद्योगपति के अपहृत बेटे की बरामदगी की मांग, BJP ने पुलिस पर बढ़ाया दबाव

जमशेदपुर के उद्योगपति के लापता बेटे की बरामदगी को लेकर BJP ने झारखंड पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और CBI जांच की चेतावनी दी है।

झारखंड में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य पुलिस से जमशेदपुर के एक उद्योगपति के कथित रूप से अपहृत बेटे को जल्द से जल्द तलाश कर सुरक्षित बचाने की मांग की है। मामला जमशेदपुर निवासी उद्योगपति देवांग गांधी के 24 वर्षीय बेटे कैरव गांधी से जुड़ा है, जिनके 13 जनवरी को कथित तौर पर अपहरण की बात सामने आई थी। घटना को 12 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लग पाने से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चिंता बढ़ गई है।

इस सिलसिले में BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पीयूष पांडेय से मुलाकात की और मामले की गंभीरता से जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को अवगत कराया कि कैरव गांधी के लापता होने के बाद उसी रात उनकी कार को पड़ोसी सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 पर कांदरबेड़ा इलाके से बरामद किया गया था, लेकिन इसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल सका है।

BJP की झारखंड इकाई के अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि पार्टी का राज्य नेतृत्व 27 जनवरी को इस मामले को पुलिस महानिदेशक (DGP) के समक्ष उठाएगा। साथ ही, 28 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए CBI जांच की मांग की जाएगी।

और पढ़ें: आदित्य साहू बनेंगे झारखंड भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

इससे पहले, BJP की जमशेदपुर महानगर समिति के अध्यक्ष संजीव सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने SSP से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कैरव गांधी की सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रभावी, निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की गई।

संजीव सिन्हा ने कहा कि एक युवा उद्यमी का इस तरह कथित अपहरण होना बेहद चिंताजनक है और इससे शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो BJP लोकतांत्रिक दायरे में रहकर जनहित में आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगी।

और पढ़ें: नीट अभ्यर्थी की मौत पर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share