×
 

बरेली में जन्मदिन पार्टी के दौरान मुस्लिम युवकों पर हमले के बाद हंगामा, दक्षिणपंथी हमलावरों पर एफआईआर दर्ज

बरेली में जन्मदिन पार्टी के दौरान मुस्लिम युवकों पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर हंगामे के चलते पुलिस ने दक्षिणपंथी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

बरेली में एक रेस्तरां में जन्मदिन पार्टी के दौरान मुस्लिम युवकों पर कथित तौर पर “लव जिहाद” का आरोप लगाकर हमला करने के मामले में सार्वजनिक आक्रोश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर 2025 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक कैफे में कुछ हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं का समूह घुस आया और वहां मौजूद छात्रों पर हमला किया। पुलिस ने रविवार (28 दिसंबर 2025) को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं—333/115(2)/351/351(3)/324(4)/131/191(2)—के तहत एफआईआर संख्या 532/25 दर्ज की। एफआईआर में ऋषभ ठाकुर, दीपक पाठक और 20-25 अन्य लोगों को नामजद किया गया है। ये धाराएं घर में जबरन घुसकर मारपीट, गंभीर आपराधिक धमकी और जान से मारने की धमकी से संबंधित हैं।

सिटी सर्किल ऑफिसर-1 अशुतोष शिवम ने बताया कि हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, घटना के वायरल वीडियो सामने आए थे, जिनमें कुछ लोग कैफे में घुसकर नारेबाजी करते और हमला करते दिखाई दिए। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने 27 दिसंबर को पीड़ितों—दो मुस्लिम युवकों—और कैफे स्टाफ के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में चालान जारी कर दिया था, जिससे सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई।

और पढ़ें: डीजीसीए की चेतावनी: तैयारियों की कमी से विमानन सुरक्षा को खतरा

यह मामला एक प्रथम वर्ष की बीएससी नर्सिंग छात्रा से जुड़ा है, जिसने प्रेमनगर क्षेत्र के रेस्तरां में अपनी जन्मदिन पार्टी आयोजित की थी। पार्टी में उसके नौ दोस्त शामिल थे—पांच महिलाएं और चार पुरुष। चार पुरुष दोस्तों में से दो मुस्लिम थे। एक हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवकों की मौजूदगी को लेकर कथित समूह के कुछ सदस्य वहां पहुंचे, नारे लगाए, मारपीट की और “लव जिहाद” का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा व अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

और पढ़ें: सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता के.एम. सुधाकरन का निधन

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share