हांगकांग हवाईअड्डे पर कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा, दो लोगों की मौत
हांगकांग हवाईअड्डे पर दुबई से आया कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा। दो जमीनी कर्मचारियों की मौत, चार चालक दल सदस्य सुरक्षित, एक रनवे बंद किया गया।
हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक कार्गो विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस हादसे में दो जमीनी कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि विमान में सवार चारों चालक दल के सदस्य सुरक्षित बच गए।
अधिकारियों के अनुसार, यह बोइंग 747-481 विमान था जो दुबई से उड़ान भरकर हांगकांग पहुंचा था। स्थानीय समयानुसार सुबह 3:50 बजे (19:50 GMT) यह हादसा हुआ। विमान लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसलकर समुद्र में जा पहुंचा। हादसे के वक्त विमान ने एक गश्ती कार को टक्कर मारी जो रनवे पर नहीं थी। उसी में मौजूद दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
विमान समुद्र में अब भी तैर रहा है और बताया जा रहा है कि वह बीच से दो हिस्सों में टूट गया है। हादसे के बाद हवाईअड्डे का उत्तरी रनवे बंद कर दिया गया है, जबकि अन्य दो रनवे संचालन में हैं।
और पढ़ें: जातीय संघर्ष का समाधान केवल शांतिपूर्ण संवाद से संभव: मणिपुर पुलिस प्रमुख
हांगकांग सरकार के मुताबिक, यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई जब हवाईअड्डा मालवाहक विमानों की गतिविधियों के चरम पर था। वर्ष 2024 में हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा विश्व का सबसे व्यस्त कार्गो केंद्र रहा। सिर्फ सितंबर 2025 में ही यहां 4.29 लाख टन माल यातायात दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक था।
स्थानीय अधिकारियों ने हाल ही में हांगकांग की विमानन यात्रा के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया था। यह हादसा उस गौरवशाली इतिहास के बीच गहरा झटका साबित हुआ है।
और पढ़ें: गाज़ा में संघर्षविराम पर संकट: इज़राइल ने ‘अगली सूचना तक’ मानवीय सहायता रोकी