×
 

COAS जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नई दिल्ली में अमेरिकी सेना सचिव डैनियल पी. ड्रिस्कॉल से की मुलाकात

COAS जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अमेरिकी सेना सचिव से मुलाकात कर भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग, आर्मी-टू-आर्मी संबंधों और वैश्विक शांति व सुरक्षा को मजबूत करने पर चर्चा की।

भारतीय थल सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार (25 जनवरी 2026) को नई दिल्ली में अमेरिकी सेना सचिव डैनियल पी. ड्रिस्कॉल से मुलाकात की। इस उच्चस्तरीय बैठक में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने तथा सेना-सेना के बीच संपर्क और सहभागिता को विस्तार देने पर व्यापक चर्चा हुई।

भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशालय, जनसंपर्क (एडीजी पीआई) के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का मुख्य फोकस द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को गहराना, आर्मी-टू-आर्मी सहयोग को बढ़ाना और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के प्रति दोनों देशों की सेनाओं की साझा प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करना रहा।

बैठक के दौरान प्रशिक्षण, संयुक्त सैन्य अभ्यास, क्षमता निर्माण और आधुनिक सैन्य तकनीकों के आदान-प्रदान जैसे अहम विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी न केवल दोनों देशों के लिए, बल्कि पूरे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और वैश्विक स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है।

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगी कई ऐतिहासिक पहली बार की झलकियां, सूर्यास्त्र से लेकर बैक्ट्रियन ऊंट तक होंगे शामिल

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बढ़ता सैन्य सहयोग आपसी विश्वास और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। वहीं, अमेरिकी सेना सचिव डैनियल पी. ड्रिस्कॉल ने भारतीय सेना की पेशेवर क्षमता और वैश्विक सुरक्षा में उसकी भूमिका की सराहना की।

इस मुलाकात को भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के संदर्भ में अहम माना जा रहा है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा सौदे और खुफिया जानकारी साझा करना शामिल है। इस बैठक से भविष्य में सैन्य सहयोग को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवान शहीद

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share