×
 

दिल्ली की कई अदालतें व CRPF स्कूलों को बम धमकी, जांच में सभी कॉल निकली फर्जी

दिल्ली की कई अदालतों और दो CRPF स्कूलों को बम धमकी मिली, जिसके बाद व्यापक जांच हुई। सभी धमकियां फर्जी पाई गईं। हालिया लाल किला विस्फोट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है।

दिल्ली के साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस स्थित कई जिला अदालतों के साथ-साथ सीआरपीएफ द्वारा संचालित दो स्कूलों को मंगलवार सुबह बम धमाके की धमकी मिली, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक सुरक्षा जांच की गई। अधिकारियों के अनुसार, अदालतों को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें परिसर में विस्फोटक लगाए जाने की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा टीमों को सतर्क किया गया और सभी अदालत परिसरों की तलाशी ली गई, हालांकि कुछ संदेहास्पद नहीं मिला।

इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया कि प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों में बम लगाए गए हैं। इस धमकी के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली फायर सर्विस की टीमें तुरंत दोनों स्कूलों में पहुंचीं। सुरक्षा के तौर पर स्कूल भवनों को खाली कराया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, धमकी देने के तुरंत बाद कॉलर का फोन बंद हो गया और उसकी पहचान पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

उधर, ईमेल अलर्ट के आधार पर तीनों अदालत परिसरों में भी जांच अभियान चलाया गया। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों की पूरी जांच के बाद धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया। अदालतों में भी अब तक कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है।

और पढ़ें: प्रशांत किशोर का दावा: महिलाओं को ₹10,000 नहीं मिलता तो JD(U) सिर्फ 25 सीटों पर सिमट जाती

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीरा सिंह कसाना ने बताया कि सुरक्षा जांच के कारण अदालत की कार्यवाही लगभग दो घंटे के लिए रुकी रही और लंच के बाद पुनः शुरू होगी। वहीं, पटियाला हाउस कोर्ट के न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवनीत पंवार ने पुष्टि की कि बम धमकी वाले ईमेल के बाद परिसर का सैनिटाइजेशन किया गया।

ये फर्जी धमकियां हाल ही में हुए लाल किला धमाके के बाद सामने आई हैं, जिसमें 10 नवंबर को आईईडी से लैस कार विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: उमर खालिद की जमानत पर दोबारा विचार की जरूरत नहीं: दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share