घर में मजबूत बनो, दुनिया से जुड़ो: IIT मद्रास में छात्रों से बोले विदेश मंत्री जयशंकर
IIT मद्रास में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि देश पहले घरेलू स्तर पर मजबूत बनते हैं और फिर वैश्विक मंच से जुड़कर विकास और सहयोग को आगे बढ़ाते हैं।
केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश की प्रगति का रास्ता “घर में मजबूत बनो और फिर विदेश में सक्रिय रूप से जुड़ो” के सिद्धांत पर चलता है। उन्होंने कहा कि देशों ने पहले अपने घरेलू आधार को मजबूत किया और फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भागीदारी बढ़ाकर वैश्विक माहौल से लाभ भी उठाया और उसमें योगदान भी दिया।
डॉ. जयशंकर IIT मद्रास में IITM ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। यह फाउंडेशन एक रणनीतिक, टिकाऊ और विस्तार योग्य मंच के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य IIT मद्रास की शैक्षणिक, शोध और नवाचार क्षमताओं को वैश्विक स्तर तक पहुंचाना है। इस पहल के तहत IIT मद्रास ने दुनिया के प्रमुख क्षेत्रों में स्थित अग्रणी बहुराष्ट्रीय संस्थानों और साझेदारों के साथ कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस अवसर पर विदेश मंत्री ने ‘IITM फेस्टिवल फोर्टनाइट’ का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ओपन हाउस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जनता को IIT मद्रास की प्रयोगशालाओं और नवाचार केंद्रों तक पहुंच दी जाएगी। इसके अलावा, संस्थान के वार्षिक तकनीकी महोत्सव ‘शास्त्र’ और सांस्कृतिक महोत्सव ‘सारंग’ का भी आयोजन किया जाएगा।
और पढ़ें: 2025 में भारतीय कूटनीति को परिभाषित करने वाली प्रमुख घटनाएं
कार्यक्रम के दौरान IIT मद्रास के सह-पाठ्यक्रम गतिविधि सचिव मिथ आर. जैन के साथ ‘फायरसाइड चैट’ में डॉ. जयशंकर ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक जुड़ाव भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी नींव देश के भीतर मजबूत संस्थानों, प्रतिभा और आत्मनिर्भरता पर होनी चाहिए।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे वैश्विक अवसरों का लाभ उठाएं, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को समझें और भारत की क्षमताओं को विश्व मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें।
और पढ़ें: तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को विरोध प्रदर्शन के बीच अवकाश पर भेजा गया, जांच समिति गठित