भारत ने पाकिस्तान के “निराधार” आरोपों को किया खारिज, कहा — ध्यान भटकाने की पुरानी रणनीति
भारत ने पाकिस्तान द्वारा इस्लामाबाद हमले के लिए लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ध्यान भटकाने के लिए झूठे नैरेटिव गढ़ रहा है।
भारत ने पाकिस्तान द्वारा इस्लामाबाद और वाना में हुए आतंकी हमलों को लेकर लगाए गए आरोपों को “निराधार और झूठा” बताते हुए सख्ती से खारिज कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिना किसी साक्ष्य के इन घटनाओं के लिए भारत को दोषी ठहराया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा, “भारत स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के नेतृत्व द्वारा लगाए गए इन निराधार और मनगढ़ंत आरोपों को खारिज करता है। यह पाकिस्तान की पुरानी आदत है कि वह अपने देश में चल रहे सैन्य प्रभाव वाले राजनीतिक संकट और सत्ता संघर्ष से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत के खिलाफ झूठी कहानियाँ गढ़ता है।”
जायसवाल ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की इन हताश रणनीतियों को भली-भांति समझता है और उसके प्रचार से गुमराह नहीं होगा।
और पढ़ें: ट्रम्प ने कहा, अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब
मंगलवार को इस्लामाबाद के जी-11 क्षेत्र में स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हुए। यह विस्फोट उस समय हुआ जब राजधानी में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहे थे, जिनमें इंटर-पार्लियामेंटरी स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस, छठा मर्गल्ला डायलॉग और रावलपिंडी में पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच क्रिकेट मैच शामिल था।
भारत ने कहा कि पाकिस्तान को अपने देश में आतंकवाद और अस्थिरता के वास्तविक कारणों पर ध्यान देना चाहिए, बजाय इसके कि वह पड़ोसी देशों पर झूठे आरोप लगाए।