×
 

उड़ानों में इंटरनेट से कटे भारतीय यात्री, दयानिधि मारन की शिकायत; दूरसंचार मंत्री ने कहा—नियम तैयार किए जा रहे हैं

डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने उड़ानों में इंटरनेट न मिलने पर सवाल उठाया। संचार मंत्री ने कहा कि इन-फ्लाइट वाई-फाई को लेकर नियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

डीएमके सांसद और चेन्नई सेंट्रल से लोकसभा सदस्य दयानिधि मारन ने बुधवार (17 दिसंबर 2025) को भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ानों के दौरान इंटरनेट सुविधा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान भी यात्री इंटरनेट से पूरी तरह “कटे” रहते हैं। मारन ने संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भारतीय हवाई क्षेत्र में इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवा शुरू कराने की मांग की।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए मारन ने कहा, “अगर आप दुनिया का वैश्विक नक्शा देखें और किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान में यात्रा करें, तो एक जगह लाल निशान दिखाई देता है, जहां इंटरनेट सेवा नहीं मिलती — और वह पूरा भारत है।” उन्होंने इसे यात्रियों के लिए बड़ी असुविधा बताया और कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में यह स्थिति चिंताजनक है।

मारन के अनुसार, कई देशों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वाई-फाई की सुविधा आम बात हो चुकी है, जबकि भारत में तकनीकी और नियामकीय कारणों से अब तक इसे लागू नहीं किया जा सका है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि यात्रियों की सुविधा और वैश्विक मानकों के अनुरूप इस दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएं।

और पढ़ें: डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में भ्रष्टाचार का आरोप, पायलट संगठनों ने संसदीय पैनल से की शिकायत

इस पर जवाब देते हुए संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इन-फ्लाइट इंटरनेट सेवा से जुड़े नियमों को तय करना नागरिक उड्डयन मंत्रालय का विषय है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दूरसंचार विभाग (DoT) अपनी ओर से इससे संबंधित नियम और दिशानिर्देश तैयार कर रहा है। सिंधिया ने भरोसा दिलाया कि दोनों मंत्रालय समन्वय के साथ काम कर रहे हैं ताकि भविष्य में भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ानों के दौरान इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

यह चर्चा ऐसे समय हुई है, जब देश में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

और पढ़ें: संसद ने 71 पुराने कानूनों को रद्द व संशोधित करने वाला विधेयक पारित किया

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share