क्या पाक प्रधानमंत्री ने पुतिन की बंद कमरे की बैठक में जबरन एंट्री ली? वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो में शहबाज शरीफ पर पुतिन की बैठक में जबरन घुसने का आरोप लगा, लेकिन बाद में इसे गलत प्रस्तुति बताते हुए वीडियो हटा लिया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हाल ही में सोशल मीडिया पर उस समय चर्चा और आलोचना का विषय बन गए, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बंद कमरे में चल रही बैठक में “बिना बुलाए” प्रवेश कर लिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
दरअसल, यह घटना तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात में आयोजित ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ पीस एंड ट्रस्ट’ को समर्पित अंतरराष्ट्रीय मंच के दौरान सामने आई। इस कार्यक्रम के इतर शहबाज शरीफ की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात निर्धारित थी। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक तय समय पर नहीं हो सकी, जिसके चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।
एक वीडियो में दावा किया गया कि शहबाज शरीफ गलती से या परिस्थितिवश उस बैठक कक्ष में प्रवेश कर गए, जहां राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के बीच बंद कमरे में बातचीत चल रही थी। इसी वीडियो के आधार पर यह आरोप लगाए गए कि पाक प्रधानमंत्री ने बैठक “गेटक्रैश” की।
और पढ़ें: लियोनेल मेसी का भारत दौरा बना अव्यवस्था का शिकार, कोलकाता में बेकाबू भीड़ पर भड़के फैंस
हालांकि, बाद में यह वीडियो हटा लिया और स्वीकार किया कि पोस्ट में घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया हो सकता है। बाद में स्पष्ट किया कि शहबाज शरीफ के पुतिन से मिलने से जुड़े पहले के पोस्ट को हटा दिया गया है, क्योंकि वह वास्तविक घटनाक्रम का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता था।
रिपोर्ट के अनुसार, शहबाज शरीफ ने मंच के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति एर्दोआन दोनों से मुलाकात की और द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा, उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन से भी अलग से मुलाकात की।
इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो और उससे जुड़े दावों में अतिरंजना हो सकती है और वास्तविकता में शहबाज शरीफ ने किसी बैठक में जानबूझकर बाधा नहीं डाली थी।
और पढ़ें: पंकज चौधरी बन सकते हैं यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, 7 बार के सांसद और ओबीसी नेता पर पार्टी का दांव