पंचकूला सेक्टर-15 में गंभीर जल संकट, वर्षों की शिकायतों के बावजूद HSVP पर लापरवाही के आरोप
पंचकूला सेक्टर-15 में निवासियों को अनियमित जल सप्लाई, कम दबाव और सीमित घंटे की पानी उपलब्धता से भारी परेशानियाँ हो रही हैं। CWA ने HSVP पर वर्षों की लापरवाही का आरोप लगाया।
पंचकूला के सेक्टर-15 में रहने वाले लोगों को लगातार गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन (CWA), पंचकूला के अनुसार, यह संकट कई वर्षों से जारी है, लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से समस्या का हल निकालने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
निवासियों का कहना है कि पानी की सप्लाई बेहद अस्थिर है और जल दबाव इतना कम रहता है कि सुबह और शाम के निर्धारित समय में भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। सप्लाई के तय समय—सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से 9 बजे तक—के दौरान भी पानी की उपलब्धता या तो बहुत कम होती है या कई बार आती ही नहीं।
CWA के सदस्यों ने बताया कि जल संकट पिछले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे बढ़ता गया है। कई बार शिकायतें दर्ज कराने, अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराने तथा बैठकों में मुद्दा उठाने के बावजूद विभाग द्वारा न तो पानी की लाइनें सही की गईं और न ही किसी वैकल्पिक व्यवस्था का प्रबंध किया गया।
और पढ़ें: ट्रंप टैरिफ से पहले ही भारत ने रूस से तेल आयात घटाना शुरू कर दिया था
निवासियों का यह भी कहना है कि HSVP की लापरवाही के कारण सेक्टर-15 में जीवन बेहद कठिन हो गया है। पानी की कमी से घरेलू कामकाज प्रभावित होता है, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को परेशानी होती है, और कई बार टैंकर मंगवाने की मजबूरी भी पड़ती है।
सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही HSVP कोई ठोस समाधान नहीं निकालता, तो निवासी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से तुरंत पाइपलाइन मरम्मत, जल दबाव बढ़ाने और नियमित सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
और पढ़ें: बिहार में नई सरकार का गठन: नीतिश कुमार कल 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे