×
 

सांगानेर को मिला 700 करोड़ का विकास पैकेज, सीएम भजनलाल ने किए बड़े ऐलान

सीएम भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में 700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, सेवा पखवाड़े में जनता को लाभ पहुंचाने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में 700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने सांगानेर को न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान का औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र बताते हुए कहा कि क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना उनका लक्ष्य है। प्रमुख घोषणाओं में विद्युत, सड़क, शिक्षा और नगरीय विकास से जुड़े 529 करोड़ रुपये के कार्य शामिल हैं। साथ ही सांगानेर स्टेडियम में 171 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

गोपालपुरा बाईपास से गुर्जर की थड़ी तक 218 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का शिलान्यास भी हुआ। बिजली क्षेत्र में 100 करोड़ से अधिक के कार्यों की घोषणा की गई। वहीं यूनिटी मॉल, जयपुर मेट्रो और सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक नई परियोजनाएं क्षेत्र की गति बढ़ाएंगी।

और पढ़ें: क़तर पर हमले के लिए नेतन्याहू ने मांगी माफी, दोहा में नागरिक की मौत पर वैश्विक निंदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे सेवा पखवाड़े का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण और शहरी शिविरों के जरिए योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को सामग्री दी, दिव्यांगजनों को स्कूटी सौंपी और एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नारायण विहार सहित 3 नए पुलिस थानों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह केवल भवन नहीं बल्कि सुरक्षित प्रदेश की दिशा में मजबूत कदम है। सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। उन्होंने साफ किया कि कानून का राज स्थापित करना और अपराधियों पर कड़ा प्रहार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

और पढ़ें: मेलोनी की आत्मकथा पर मोदी की कलम: ‘यह उनकी मन की बात है'

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share