×
 

छत्तीसगढ़ के कोरबा में नहर पर बना 10 टन वजनी स्टील पुल रातोंरात चोरी, पांच आरोपी गिरफ्तार

कोरबा में 40 साल पुराना 10 टन वजनी स्टील पुल चोरी हो गया। पुलिस ने कबाड़ बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां नहर पर बना करीब 70 फीट लंबा और 10 टन से अधिक वजनी स्टील पुल रातोंरात चोरी हो गया। यह पुल करीब 40 साल पुराना था और स्थानीय लोग इसे पैदल आवाजाही के लिए इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने शनिवार (24 जनवरी, 2026) को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में इस वारदात में लगभग 15 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। आरोपियों ने पुल के ढांचे को गैस कटर की मदद से काटकर चोरी किया और उसे कबाड़ के रूप में बेचने की योजना बनाई। अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पाटले ने बताया कि 18 जनवरी को ढोढीपारा क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में हसदेव लेफ्ट कैनाल पर बना यह स्टील पुल अचानक गायब पाया गया। इसके बाद स्थानीय पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अज्ञात आरोपियों ने गैस कटर से पुल की लोहे की रेलिंग और संरचना को काटा।

और पढ़ें: नाव से घर लौटते समय बीजापुर नदी में एक ही परिवार के चार लोगों की डूबकर मौत, माओवादी इलाके में बुनियादी पहुंच पर सवाल

शिकायत मिलने के बाद सीएसईबी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर एक विशेष जांच टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण, मुखबिरों से मिली जानकारी और लगातार जांच के बाद पुलिस ने 15 आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लोचन केवट (20), जयसिंह राजपूत (23), मोती प्रजापति (27), सुमित साहू (19) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ ‘पिक्चर’ (22) शामिल हैं, जो सभी सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुल चोरी कर लोहे को कबाड़ में बेचने की बात कबूल की है। नहर के अंदर छिपाकर रखे गए करीब सात टन स्टील को जब्त कर लिया गया है, वहीं चोरी में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस फरार मुख्य आरोपियों मुकेश साहू और असलम खान सहित अन्य की तलाश कर रही है।

पुल चोरी होने के बाद से स्थानीय लोग नहर पार करने के लिए पास के कंक्रीट पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में विस्फोट: छह मजदूरों की मौत, पांच गंभीर घायल

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share