मुंबई:
फिल्म 'सायरा' से डेब्यू करने वाली अनीत पड्डा इन दिनों अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह वाणी बत्रा का किरदार निभा रही हैं और उनके अपोजिट नजर आ रहे हैं आहान पांडे, जो इसी फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने अब अपने और अनीत की पहली मुलाकात को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है।
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया कि जब अनीत पहली बार उनसे मिलने आई थीं, तो वह पीले रंग की पोशाक पहनकर आई थीं। मोहित ने हंसते हुए कहा, "मैंने सोचा—ये तुमने क्या पहन रखा है? किसी ने उसे बता दिया था कि उसकी किरदार का ड्रेस ऐसा ही होगा, जो बिल्कुल गलत था।"
मोहित ने स्वीकार किया कि उस वक्त उनका रिएक्शन थोड़ा कठोर था। "अब जब मैं सोचता हूं, तो लगता है कि मेरे तरफ से यह थोड़ा रुखा व्यवहार था," उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि अनीत अपनी पहली मुलाकात में थोड़ी घबराई हुई थीं और काफी बातूनी हो गई थीं, शायद नर्वसनेस के चलते। इस बीच आहान पांडे ने माहौल को सहज करने में मदद की।
हालांकि पहली मुलाकात भले ही असहज रही हो, लेकिन मोहित ने अनीत की प्रतिभा और मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह एक उभरती हुई सितारा हैं।