ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पश्चिमी इलाके हाउंस्लो में एक बेहद चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय एक किशोरी को कथित तौर पर पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग से जुड़े छह लोगों ने बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया। इस घटना के बाद सिख समुदाय के करीब 200 लोग एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया और किशोरी को मुक्त कराया।
घटना के दौरान सिख समुदाय के लोग “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के नारे लगाते हुए पीड़िता को बचाने के लिए एकत्र हुए। कई घंटों तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया।
रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी ने किशोरी से तब दोस्ती की थी जब वह केवल 13 वर्ष की थी। धीरे-धीरे उसने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और ग्रूमिंग के जरिए उसे 16 साल की उम्र में घर छोड़ने के लिए उकसाया। जिस इलाके में आरोपी रहता था, वहां करीब 20 सेकेंडरी स्कूल हैं और रोज़ बड़ी संख्या में बच्चे उसके घर के आसपास से गुजरते थे, जिससे इस मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है।
और पढ़ें: चंडीगढ़ में चोरी की वारदातों का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जेवरात व घरेलू सामान बरामद
ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स पर दशकों से संगठित बाल यौन शोषण के आरोप लगते रहे हैं। ये गिरोह आमतौर पर 11 से 16 वर्ष की उम्र की कमजोर पृष्ठभूमि वाली लड़कियों को निशाना बनाते हैं। प्यार, उपहार और दोस्ती के झांसे देकर उन्हें परिवार से अलग किया जाता है, फिर धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता है और कई मामलों में तस्करी भी की जाती है।
पिछले साल अरबपति एलन मस्क ने रिफॉर्म यूके के सांसद रूपर्ट लोव के समर्थन में बयान दिया था। लोव ने पाकिस्तानी रेप गैंग्स को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग की थी। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था कि जिन मासूम लड़कियों के साथ भयावह अत्याचार हुए, उनके लिए सही कदम उठाया जाना चाहिए।
यह घटना एक बार फिर ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स और बाल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
और पढ़ें: जयपुर में तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर, 16 लोगों को रौंदा; एक की मौत