×
 

नींद से जागिए और SIR वॉर रूम सक्रिय कीजिए: तृणमूल सांसदों से बोले अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल सांसदों से SIR वॉर रूम सक्रिय करने, क्षेत्रों में डटे रहने और जरूरत पड़ने पर निजी खर्च से भी संगठनात्मक काम तेज करने को कहा।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार (24 जनवरी, 2026) को पार्टी के सांसदों और विधायकों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वे “शीतनिद्रा से जागें” और विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन – SIR) से जुड़े पार्टी वॉर रूम को तुरंत सक्रिय करें। वर्चुअल बैठक के जरिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कई इलाकों में SIR से संबंधित काम ठीक से नहीं हो रहा है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस काम को प्राथमिकता देनी होगी। अभिषेक बनर्जी ने निर्देश दिया कि SIR से जुड़ा काम दिन में किया जाए और शाम के समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक फिल्म का प्रदर्शन किया जाए, ताकि लोगों को सरकार के कार्यों की जानकारी दी जा सके।

सांसदों को दिल्ली जाने को लेकर भी उन्होंने सख्त रुख अपनाया। अभिषेक बनर्जी ने कहा, “अभी आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी, 2026 को ही दिल्ली जाएं। बाकी समय अपने-अपने क्षेत्रों में रहें और वॉर रूम को सक्रिय करें।”

और पढ़ें: एसआईआर सुनवाई के दौरान बंगाल के मंत्री ने ड्यूटी पर तैनात महिला अधिकारी को दी धमकी

उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर सांसदों को अपने निजी संसाधनों से भी इस काम को अंजाम देना होगा। “अगर आवश्यक हो, तो सांसदों को अपनी जेब से पैसा खर्च करके यह काम करना पड़ेगा। हम दूसरी पार्टियों की तरह आपकी सैलरी का 50 प्रतिशत नहीं लेते। अब शीतनिद्रा से बाहर निकलिए”।

अभिषेक बनर्जी के इस बयान को संगठनात्मक स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और आने वाले राजनीतिक व प्रशासनिक अभियानों के लिए पार्टी को पूरी तरह तैयार करने के संदेश के रूप में देखा जा रहा है। उनका जोर इस बात पर था कि जमीनी स्तर पर काम में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

और पढ़ें: I-PAC पर छापों को लेकर ईडी और तृणमूल की याचिकाएं खारिज, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

 
 
 
Gallery Gallery Videos Videos Share on WhatsApp Share