प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 जनवरी 2026) को तमिलनाडु के मदुरांतकम से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया। उन्होंने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद तमिलनाडु में “डबल इंजन एनडीए सरकार” बनेगी और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कज़गम (डीएमके) की विदाई तय है।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमके पर तीखे हमले किए। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके ने जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात किया है और पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने अब बदलाव का मन बना लिया है और राज्य विकास के नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों में तेजी आती है और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचता है। उन्होंने भरोसा जताया कि तमिलनाडु की जनता 2026 में एनडीए को मौका देगी, जिससे राज्य में केंद्र सरकार के साथ तालमेल वाली “डबल इंजन” सरकार काम कर सकेगी।
और पढ़ें: पूर्व AIADMK मंत्री आर. वैथिलिंगम ने छोड़ी पार्टी, डीएमके में हुए शामिल
इस मौके पर अम्मा मक्कल मुनेत्र कज़गम (एएमएमके) के महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पूरे दिल से एनडीए का समर्थन किया है और यह फैसला किसी “दबाव” या “जबरदस्ती” में नहीं लिया गया। दिनाकरन ने स्पष्ट किया कि एएमएमके का उद्देश्य डीएमके को सत्ता से हटाना और तमिलनाडु में वैकल्पिक सरकार बनाना है।
एनडीए के इस चुनावी अभियान को तमिलनाडु की राजनीति में अहम माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है और गठबंधन लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा हुआ है।
और पढ़ें: तमिलनाडु की सियासत में हलचल: डीएमके स्थिर, एआईएडीएमके-बीजेपी की रणनीति अधूरी, विजय की एंट्री से नए समीकरण