शेयर बाजार में गुरुवार (29 जनवरी, 2026) को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली। ब्लू-चिप कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के शेयरों में उछाल और आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 में अगले वित्त वर्ष के लिए 6.8 से 7.2 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि अनुमान के चलते प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 221.69 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 82,566.37 अंक पर बंद हुआ। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 636.74 अंक या 0.77 प्रतिशत टूटकर 81,707.94 तक आ गया था।
वहीं, एनएसई निफ्टी 76.15 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 25,418.90 पर बंद हुआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में निफ्टी 182.95 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 25,159.80 तक फिसल गया था।
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ताजा खरीदारी से बाजार ने निचले स्तर से जोरदार वापसी की।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 4.41 प्रतिशत चढ़ा।
L&T के शेयर 3.66 प्रतिशत उछले, क्योंकि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का समेकित परिचालन राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर ₹71,450 करोड़ हो गया।
और पढ़ें: भू-राजनीतिक तनाव में नरमी से बाजारों में जोरदार वापसी, सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद
एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे, जबकि एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, मारुति और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स नुकसान में रहे।
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया कि सुधारों के संयुक्त प्रभाव से भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत आधार पर बनी हुई है। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की बातचीत के इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद भी बाजार के लिए सकारात्मक मानी जा रही है।
एशियाई बाजारों में कोस्पी, निक्केई, शंघाई और हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड 2.50 प्रतिशत बढ़कर 70.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
और पढ़ें: Q3 नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.5% से ज्यादा गिरे