भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली। अंतिम पारी में भारत की कोशिश मुकाबले को ड्रॉ तक ले जाने की थी, लेकिन टीम 201 रनों पर सिमट गई। इस पारी में रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर एक बार फिर गेंदबाज़ी के सितारे रहे और उन्होंने दूसरी पारी में छह विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
दिन 4 के बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड के ‘ग्रूवल’ टिप्पणी पर काफी चर्चा हुई थी। यह टिप्पणी इस बात से जुड़ी थी कि क्या दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम को उसी तरह दबाव में ला सकेगी, जैसा 1976 में इंग्लैंड के टोनी ग्रेग की टिप्पणी के बाद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के साथ किया था।
और पढ़ें: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल जारी, रोहित शर्मा बने टूर्नामेंट एंबेसडर
चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत की स्थिति पहले ही मुश्किल में थी। भारतीय टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ सिर्फ 21 रनों पर गंवा दिए थे। यशस्वी जयसवाल मार्को यान्सेन की गेंद पर अपना पसंदीदा कट शॉट खेलते हुए आउट हुए, जबकि केएल राहुल को साइमन हार्मर की बेहतरीन गेंद ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
बचे हुए आठ विकेटों के साथ भारत की चुनौती और कठिन होती दिख रही थी और दक्षिण अफ्रीका अंतिम दिन भारी फ़ेवरेट मानी जा रही थी। आखिरकार, भारतीय बल्लेबाज़ी ध्वस्त हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने एक विशाल जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया।
और पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया दबदबा, डेल स्टेन ने कहा– भारत में ऐसा देखना दुर्लभ