कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर भारत पहली पारी में 189 रन पर सिमट गया। इसके साथ ही मेज़बान टीम ने दक्षिण अफ्रीका की 159 रन की पारी के मुकाबले 30 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की ओर से ओपनर केएल राहुल ने सबसे अधिक 39 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। उन्होंने शुरुआत में संयम दिखाते हुए महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन दूसरे छोर से लगातार गिरते विकेटों के कारण टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मुश्किल हुई। भारतीय कप्तान शुभमन गिल केवल चार रन बनाकर गर्दन में ऐंठन (नेक स्पैज़्म) की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए, जिससे भारतीय पारी पर और दबाव बढ़ गया।
साउथ अफ्रीका की ओर से स्पिनर साइमन हार्मर दिन के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए और 30 रन खर्च किए। उनकी सटीक लाइन और लेंथ ने भारतीय बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया, खासकर मध्यक्रम पूरी तरह उनके सामने संघर्ष करता दिखा। उनकी गेंदबाज़ी ने भारत की रनगति को रोकते हुए महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट दिलाए, जिससे टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
और पढ़ें: महिला विश्व कप फाइनल: वीमेन इन ब्लू के सामने प्रोटियाज की चुनौती, इतिहास रचने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ों ने भी अच्छी सहायता दी और भारतीय बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। शुरुआती पिच से मिलने वाली उछाल और स्पिन का फायदा उठाते हुए उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा।
भारत अब पहली पारी में मिली 30 रन की बढ़त को बढ़ाने की कोशिश करेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत कर मैच में वापसी करना चाहेगा। अगले दिन का खेल दोनों टीमों की रणनीति और मैच के रुख के लिए बेहद अहम होगा।
और पढ़ें: आईपीएल 2026 से पहले भारी ट्रेड हलचल: जडेजा-करन आरआर पहुंचे, शमी एलएसजी के साथ