26 वर्षीय तौसीफ बादशाह – जो अब बिहार के सबसे चर्चित अस्पताल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है – सोशल मीडिया पर पहले ही खुद को ‘किंग ऑफ पटना’ और ‘बेखौफ शिकारी’ के रूप में पेश कर चुका था। गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में ICU में भर्ती अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के बाद, तौसीफ का यह खौफनाक अवतार अब सबके सामने आ गया है।
हत्या की पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई: पांच लोग बिना किसी हड़बड़ी के अस्पताल में दाखिल होते हैं, तौसीफ सबसे आगे, ढीली कॉलर वाली शर्ट, हाथ में पिस्टल और चेहरे पर कोई डर नहीं। ICU में पहुंचते ही गोलियों की बौछार होती है और चंदन मिश्रा वहीं ढेर हो जाता है। बाकी आरोपी भागते हैं, लेकिन तौसीफ उसी बेपरवाही से बाहर निकलता है जैसे अंदर आया था।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर अवतार:
तौसीफ का इंस्टाग्राम अकाउंट खुद में एक गैंगस्टर मैनिफेस्टो है — पटना की सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए बने रील्स, "King of Patna" जैसे कैप्शन, और दबंग गानों के साथ ओवरड्रामैटिक क्लिप्स। उसका यूट्यूब चैनल 129 शॉर्ट वीडियो से भरा है — तेज कट्स, हथियारों की नुमाइश और गूंजते डायलॉग्स के साथ। एक वीडियो में तो वह बच्चे को गोद में लेकर गाड़ी चला रहा है। फेसबुक बायो में लिखा है: "जिस जंगल में तुम शेर बने घूमते हो, उस जंगल के बेखौफ शिकारी हैं हम।"
हत्या की पृष्ठभूमि और पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस के मुताबिक, यह हमला गैंगवार की पुरानी रंजिश का नतीजा है। मृतक चंदन मिश्रा और कुख्यात अपराधी शेरू पहले सहयोगी थे, लेकिन भागलपुर जेल में दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। चंदन ने अलग गैंग बना ली लेकिन "शेरू गैंग" के नाम का इस्तेमाल करता रहा। इसी विवाद के चलते ये हमला हुआ।
हत्या के कुछ घंटों में पटना पुलिस ने पांचों हमलावरों की पहचान कर ली थी। अब तक छह आरोपियों को पटना और बक्सर से गिरफ्तार किया गया है। शेरू गैंग से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
बिहार में अपराधी अब सिर्फ हथियार से नहीं, सोशल मीडिया से भी दहशत फैलाते हैं। तौसीफ का यह मामला बताता है कि अपराध और वर्चुअल ब्रावाडो के बीच की दूरी अब बेहद धुंधली हो चुकी है।