बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से जुड़े सरकारी बंगले को लेकर एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। लगभग दो दशकों से पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित सरकारी बंगले में रह रहे लालू प्रसाद यादव परिवार के इस आवास को खाली किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि अशुभ माने जाने वाले खरमास के महीने के समाप्त होने के बाद राबड़ी देवी यह बंगला खाली कर सकती हैं।
दरअसल, राज्य भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर को एक नोटिस जारी कर लालू परिवार से इस सरकारी बंगले को खाली करने को कहा था। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने साफ कहा था कि परिवार किसी भी सूरत में बंगला खाली नहीं करेगा। राजद नेताओं के इस रुख के बाद यह मामला सियासी तूल पकड़ने लगा था।
हालांकि, गुरुवार को सामने आए एक कथित वीडियो ने इस पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिक-अप वैन में घरेलू सामान और गमले लादकर राबड़ी देवी के सरकारी आवास से बाहर ले जाया जा रहा है। इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बंगला खाली करने की प्रक्रिया वास्तव में शुरू हो चुकी है।
और पढ़ें: मुंबई में आज 300 से ज्यादा लोकल ट्रेनें रद्द, जानिए क्या है वजह
सूत्रों के मुताबिक, खरमास का महीना हिंदू पंचांग के अनुसार शुभ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं माना जाता है, इसलिए संभव है कि परिवार ने पहले सामान हटाने की तैयारी शुरू कर दी हो और औपचारिक रूप से खरमास के बाद ही आवास खाली किया जाए।
फिलहाल इस मामले पर राबड़ी देवी या राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वीडियो ने साफ कर दिया है कि वर्षों से विवादों में रहा यह सरकारी बंगला अब जल्द ही खाली हो सकता है। प्रशासन भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
और पढ़ें: जापान में राजमार्ग पर भीषण हादसा, एक की मौत, 26 घायल; छुट्टियों की शुरुआत में मची अफरा-तफरी