रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने जा रही 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ADMM-Plus) के दौरान अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक का आयोजन नवंबर 1 को किया जाएगा।
राजनाथ सिंह “एडीएमएम-प्लस के 15 वर्ष समीक्षा और आगे की दिशा” विषय पर आयोजित मंच को संबोधित करेंगे। इस बैठक में भारत समेत आसियान सदस्य देशों और उनके साझेदार देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे, जो क्षेत्रीय सुरक्षा, रक्षा सहयोग और इंडो-पैसिफिक स्थिरता पर विचार-विमर्श करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव के बीच संभावित वार्ता का केंद्र भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ बनाना होगा। दोनों नेता रक्षा प्रौद्योगिकी, औद्योगिक साझेदारी, संयुक्त अभ्यास और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
और पढ़ें: तीनों सेनाओं के लिए ₹79,000 करोड़ की रक्षा परियोजनाओं को मंजूरी, बढ़ेगी मारक क्षमता और खुफिया ताकत
इससे पहले मई 2025 में दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत की थी, जिसमें भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए चल रही तथा आगामी पहलों की समीक्षा की गई थी। उस समय दोनों पक्षों ने सहयोग को ‘रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण’ बताते हुए रक्षा उद्योग और अनुसंधान में साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई थी।
भारत एडीएमएम-प्लस मंच को इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अहम प्लेटफॉर्म मानता है। रक्षा मंत्री की यह यात्रा भारत की “एक्ट ईस्ट नीति” और “सुरक्षा व विकास के लिए सहयोग (SAGAR)” दृष्टिकोण को भी मजबूती प्रदान करेगी।
और पढ़ें: नक्सल प्रभावित क्षेत्र अब एजुकेशनल हब बन रहे हैं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह