मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4 वर्षीय बच्ची अमायरा शेख की हत्या के आरोप में उसके सौतेले पिता इमरान शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमायरा 14 जुलाई की रात अंटॉप हिल स्थित अपने घर से लापता हो गई थी। अगले दिन सुबह उसका शव कोलाबा के समुद्री तट पर बरामद हुआ।
अमायरा की मां नाज़िया ने बच्ची के लापता होने की शिकायत अंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में पुलिस को इमरान शेख उर्फ इम्मू पर शक हुआ, क्योंकि बच्ची की गुमशुदगी की रात वह उसे अपने साथ ले गया था और उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इमरान ने जानबूझकर अमायरा को गायब किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जब गहन जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व कॉल रिकॉर्ड की छानबीन की, तो इमरान की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई।
कोलाबा तट से शव मिलने के बाद पुलिस की आशंका पुख्ता हो गई और मंगलवार को इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना ने न केवल शहर को झकझोर दिया है, बल्कि यह सवाल भी उठाया है कि छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवारों में किस तरह की लापरवाहियां हो रही हैं।
मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।