पाकिस्तान के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता एथलीट अरशद नदीम ने उन "फर्जी" इनामी वादों पर नाराज़गी जताई है जो उन्हें भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण जीतने के बाद किए गए थे। उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर की दूरी तय कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और डेनमार्क के एंड्रियास थॉर्किल्डसन के बीजिंग 2008 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वहीं नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।
जियो टीवी से बातचीत में नदीम ने कहा, “मेरे लिए जिन पुरस्कारों की घोषणाएं की गई थीं, उनमें से जितने भी प्लॉट देने के वादे किए गए थे, वे सभी फर्जी निकले। केवल नकद पुरस्कार ही मुझे प्राप्त हुए हैं।”
सूत्रों के अनुसार, नदीम फिलहाल हैमस्ट्रिंग की हल्की चोट से जूझ रहे हैं और वह इंग्लैंड जाकर इस चोट का इलाज कराएंगे। इसके साथ ही वह 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया डायमंड लीग में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा से होने वाले मुकाबले की तैयारी भी करेंगे। यह मुकाबला एक साल बाद हो रहा है, जब पेरिस में 8 अगस्त 2024 को नदीम ने चोपड़ा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
इस वर्ष, नीरज चोपड़ा ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है, जिनमें चार डायमंड लीग मीटिंग्स, चोर्ज़ो (पोलैंड), ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य) और बेंगलुरु में हुई एनसी क्लासिक जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उन्होंने मई में दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर की दूरी पार की थी।
वहीं 28 वर्षीय नदीम ने पेरिस ओलंपिक के बाद केवल एक प्रतियोगिता – 31 मई को गुमी, दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन चैंपियनशिप – में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 86.40 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीता।