महाराष्ट्र के जलना नगर निगम चुनाव में पत्रकार-कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत पांगारकर ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की है। शुक्रवार (16 जनवरी, 2026) को घोषित नतीजों के अनुसार पांगारकर ने चुनावी वार्ड नंबर 13 से पार्षद पद का चुनाव जीता।
महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के लिए हुए चुनावों की मतगणना जारी है। इसी दौरान जलना नगर निगम से आए परिणामों में पांगारकर की जीत ने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। पांगारकर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रावसाहेब ढोबले को कड़े मुकाबले में हराया। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, पांगारकर को कुल 2,661 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ढोबले को 2,477 वोट प्राप्त हुए।
शिवसेना को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पांगारकर के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे। इसके बावजूद, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे पांगारकर ने जीत हासिल कर ली।
और पढ़ें: ग्रीनलैंड डेनमार्क का क्षेत्र है, पश्चिमी देशों के दोहरे मानदंड उजागर: रूस
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने देशभर में तीव्र आक्रोश और बहस को जन्म दिया था। अगस्त 2018 में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने श्रीकांत पांगारकर को विस्फोटक अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। बाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 4 सितंबर 2024 को उन्हें जमानत दे दी थी।
पांगारकर इससे पहले 2001 से 2006 के बीच, जब शिवसेना अविभाजित थी, जलना नगर परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वर्ष 2011 में पार्टी टिकट न मिलने के बाद उन्होंने दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जनजागृति समिति का दामन थाम लिया था।
इस बीच, भाजपा जलना नगर निगम पर नियंत्रण हासिल करने की ओर बढ़ती दिख रही है।
और पढ़ें: काशी के दाल मंडी क्षेत्र में तोड़फोड़ अभियान पर सपा का योगी सरकार पर हमला