जापान के उत्तरी क्षेत्र में रविवार (9 नवंबर 2025) को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई, जो इवाते (Iwate) प्रीफेक्चर के तट से लगभग 10 किलोमीटर गहराई में दर्ज की गई। इसके बाद इलाके में कई छोटे झटके भी महसूस किए गए।
भूकंप के तुरंत बाद एजेंसी ने सुनामी चेतावनी (Tsunami Advisory) जारी की, जिसमें उत्तरी तटीय इलाकों में 1 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई। जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके (NHK) ने लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की और कहा कि आगे और झटके आने की संभावना है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक किसी जान-माल के नुकसान या घायल होने की खबर नहीं मिली है। इवाते प्रीफेक्चर के ओफुनातो शहर और ओमिनातो बंदरगाह पर करीब 10 सेंटीमीटर ऊंची लहरें दर्ज की गईं। क्षेत्र में JR ईस्ट रेलवे ऑपरेटर के अनुसार बुलेट ट्रेन सेवाओं में देरी हुई, जबकि बिजली आपूर्ति में अस्थायी बाधा की जानकारी दी।
और पढ़ें: तूफान कल्मेगी ने फिलीपींस में मचाई तबाही: एक की मौत, लाखों प्रभावित और कई इलाकों में बाढ़
एजेंसी ने बताया कि क्षेत्र में स्थित दो परमाणु संयंत्रों में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। हालांकि, अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
ज्ञात हो कि जापान प्रशांत महासागर की “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां आम हैं। वर्ष 2011 में इसी क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप और सुनामी ने हजारों लोगों की जान ली थी।
और पढ़ें: पश्चिमी केन्या में भूस्खलन से 21 की मौत, 30 लोग लापता; 1,000 से अधिक घर तबाह