भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की वार्षिक आम बैठक पर सख्त रुख अपनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI चाहता है कि बैठक का स्थान ढाका से बदला जाए और यदि ऐसा नहीं होता है, तो वह किसी भी प्रस्ताव को मान्यता नहीं देगा।
सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप 2025 को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है, जबकि भारत को औपचारिक रूप से मेज़बान घोषित किया गया है। हालांकि, टूर्नामेंट की तारीखों और कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति और ज़मीनी हालात को देखते हुए BCCI ढाका को उपयुक्त स्थान नहीं मान रहा है।
एक सूत्र ने ANI को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी, भारतीय अधिकारियों पर बैठक में शामिल होने का दबाव बना रहे हैं। सूत्र के अनुसार, “एशिया कप तभी हो सकता है जब बैठक का स्थान बदला जाए। हमने नक़वी से अनुरोध किया था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। यदि बैठक ढाका में होती है तो BCCI किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करेगा।”
भारत एशिया कप 2025 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन है। 2023 में भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर 50 ओवर का संस्करण जीता था। तब भी BCCI ने पाकिस्तान में टीम भेजने से इनकार कर दिया था और श्रीलंका में भारत के मैच आयोजित हुए थे।
नोट: प्रधानमंत्री द्वारा 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शुभारंभ की खबर इस विषय से असंबंधित है और इसमें शामिल नहीं की गई है।