गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (30 अक्टूबर 2025) को कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में INDIA गठबंधन का सफाया हो जाएगा, क्योंकि जनता राहुल गांधी द्वारा ‘छठी मइया’ के अपमान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान करने का बदला लेगी।
लखीसराय जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए ‘छठी मइया’ का अपमान किया और पूजा करने वालों को "नाटक करने वाला" कहा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अपनी आस्था का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए शाह ने कहा, “ईवीएम पर एनडीए के निशान वाले बटन को इतनी जोर से दबाइए कि उसकी गूंज इटली तक सुनाई दे।”
और पढ़ें: बिहार चुनाव: पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे रैलियां, एनडीए की जीत का जताया विश्वास
शाह ने कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन में बिहार ने ‘जंगलराज’ देखा, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की राह पकड़ी है। उन्होंने दावा किया कि यूपीए सरकार ने दस वर्षों में ₹12 लाख करोड़ के घोटाले किए, जबकि मोदी और नीतीश सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।
उन्होंने कहा कि मोदी शासन में आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर जाकर जवाब दिया गया और बिहार से घुसपैठियों को भी बाहर निकाला जाएगा।
शाह ने घोषणा की कि लखीसराय में अगले दो वर्षों में श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। साथ ही, सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में ₹850 करोड़ की लागत से माता सीता मंदिर बनाया जाएगा, जिसे अयोध्या के राम मंदिर से सीधे ट्रेन मार्ग से जोड़ा जाएगा।
शाह ने बताया कि एनडीए शासन में केंद्र ने ₹18 लाख करोड़ की लागत से बिहार में सड़क, रेलवे और एक्सप्रेसवे परियोजनाएं चलाई हैं तथा मखाना बोर्ड भी स्थापित किया गया है।
और पढ़ें: “कह दो नाचो तो नाचेंगे मोदी जी”: राहुल गांधी का बिहार रैली में तंज