चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का दौरा किया और युवा कैडेट्स को विकसित भारत के भावी नेता बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक एक समृद्ध, सशक्त और सुरक्षित भारत के निर्माण में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।
कैडेट्स और अधिकारियों को संबोधित करते हुए जनरल चौहान ने लगातार चौथे वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में शामिल होने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कैडेट्स द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, उत्साह और उच्च मानकों की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर हर वर्ष युवाओं में बढ़ती देशभक्ति और नई ऊर्जा को दर्शाता है।
दृष्टि और संकल्प के महत्व पर जोर देते हुए सीडीएस ने कैडेट्स को जीवन में सही मार्ग चुनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सही मार्ग चुनने से ही सही लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। जनरल चौहान ने कैडेट्स को सशस्त्र बलों में करियर पर विचार करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें ‘विकसित भारत’ के भविष्य के नेता बताया और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
और पढ़ें: बांग्लादेश चुनाव से पहले दुष्प्रचार की बाढ़ को लेकर चेतावनी, यूनुस ने जताई चिंता
जनवरी माह के राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह महीना राष्ट्रीय युवा दिवस, वेटरन्स डे, सेना दिवस, पराक्रम दिवस, गणतंत्र दिवस और शहीद दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों से जुड़ा है। ये सभी दिवस भारत की स्वतंत्रता, गणतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रवाद की सच्ची भावना को प्रतिबिंबित करते हैं।
सीडीएस ने सेना, नौसेना और वायुसेना विंग के कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, उत्तराखंड के कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत मधुर बैंड प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विविधता और ‘फ्लैग एरिया’ में सामाजिक जागरूकता गतिविधियों की भी सराहना की।
जनरल चौहान ने एयरो और नौसैनिक मॉडलों, ड्रोन प्रदर्शन और तकनीकी प्रस्तुतियों को कैडेट्स की नवाचार क्षमता और तकनीकी दक्षता का प्रतीक बताया। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कैडेट्स से समय का सदुपयोग करने, सकारात्मक रहने और आज किए गए कार्यों से देश के भविष्य को आकार देने का आह्वान किया।
और पढ़ें: कोस्टा रिका के राष्ट्रपति की हत्या की साजिश का खुलासा, सुरक्षा प्रमुख का दावा