शिक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया है कि सितंबर 2022 से अब तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 8,320 शिक्षकों की भर्ती की गई है। इन पदों में विविध सामाजिक श्रेणियों का समावेश भी किया गया है। भर्ती किए गए शिक्षकों में 1,129 अनुसूचित जाति (SC), 551 अनुसूचित जनजाति (ST), 1,917 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा 420 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवार शामिल हैं।
सरकार का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए 2023 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक एकीकृत भर्ती पोर्टल CU-Chayan विकसित किया। यह पोर्टल केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उपलब्ध रिक्तियों, विज्ञापनों और नौकरियों की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है, ताकि उम्मीदवारों को हर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलग-अलग खोज न करनी पड़े।
UGC ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को यह भी निर्देश दिया है कि वे पूरे वर्ष अपनी वेबसाइट पर रोलिंग विज्ञापन (rolling advertisements) जारी करते रहें, जिससे योग्य उम्मीदवारों की कमी जैसी समस्याओं का समाधान हो सके। इससे भर्ती प्रक्रिया तेज होने के साथ-साथ अधिक से अधिक योग्य आवेदकों को आवेदन करने का अवसर मिलता है।
और पढ़ें: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध तेज, भारी पुलिस तैनाती के बीच विश्वविद्यालय बंद का आह्वान
सरकार ने जोर देकर कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फैकल्टी की कमी को दूर करना उसकी प्राथमिकता है, और CU-Chayan जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से चयन प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बन रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कदम उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
और पढ़ें: लक्ष्मी भंडार पर अब तक बंगाल सरकार का सबसे बड़ा खर्च, 2.20 करोड़ महिलाओं को लाभ