ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने बुधवार (27 अगस्त 2025) को कहा कि जब वैश्विक व्यवस्था नए सिरे से गढ़ी जा रही है, तब भारत और ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।
कैनबरा में भारतीय पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत में वोंग ने स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया टैरिफ का समर्थन नहीं करता और वह मुक्त एवं न्यायपूर्ण व्यापार व्यवस्था का पक्षधर है।
भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर पूछे गए प्रश्न पर वोंग ने कहा, “हम दोनों देशों के मित्र होने के नाते हमेशा संवाद को प्रोत्साहित करते हैं। ऑस्ट्रेलिया अमेरिका का गठबंधन सहयोगी है, लेकिन हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच साझा इतिहास और क्षेत्रीय उद्देश्यों को देखते हुए आपसी संवाद ही सर्वोत्तम रास्ता है।”
और पढ़ें: इंडो-पैसिफिक में शांति व स्थिरता के लिए क्वाड अहम मंच : विक्रम मिस्री
उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समान लक्ष्य साझा करते हैं, जिसमें स्थिरता, आर्थिक विकास और नियम-आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देना शामिल है। वोंग ने यह भी रेखांकित किया कि ऑस्ट्रेलिया क्वाड का मजबूत समर्थक है और यह समूह क्षेत्रीय सुरक्षा तथा आर्थिक सहयोग को मजबूती देता है।
पेनी वोंग के अनुसार, बदलते भू-राजनीतिक हालात में भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी केवल द्विपक्षीय संबंध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक शांति, स्थिरता और खुले व्यापार तंत्र के लिए भी अहम भूमिका निभाती है।
और पढ़ें: मनोज जरांगे का बयान – मराठों को आरक्षण देने का सही समय, फडणवीस जीत सकते हैं दिल