प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (1 नवंबर 2025) को कहा कि भारत हमेशा से किसी भी वैश्विक संकट में पहला प्रत्युत्तर देने वाला देश (First Responder) रहा है और जरूरतमंद देशों की मदद के लिए हमेशा आगे आया है।
उन्होंने यह बात छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर केंद्र’ के उद्घाटन के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने कहा, “आज जब भी दुनिया में कोई संकट या आपदा आती है, भारत एक विश्वसनीय साथी के रूप में सबसे पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाता है।”
उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति हर जीव में शिव का दर्शन करती है और हर धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय होता है।
और पढ़ें: छठ पर्व को यूनेस्को धरोहर सूची में शामिल करने का प्रयास: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार रैली में कहा
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मंत्र है — “राज्य का विकास, राष्ट्र का विकास।” इसी सोच के साथ भारत सरकार विकसित भारत मिशन (Viksit Bharat Mission) के तहत देश को विकसित बनाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा, “मैं ब्रह्माकुमारी परिवार से दशकों से जुड़ा हूं। मैं यहां अतिथि नहीं, आपका ही एक सदस्य हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। “मैं सभी राज्यों के नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं,”।
इसके पहले प्रधानमंत्री ने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में जन्मजात हृदय रोग से उपचारित 2,500 बच्चों से मुलाकात की। पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर भी इस अवसर पर मौजूद थे।
मोदी शाम को राज्य के रजत महोत्सव में ₹14,260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
और पढ़ें: बिहार चुनाव: पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे रैलियां, एनडीए की जीत का जताया विश्वास