विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार (27 अक्टूबर, 2025) को कुआलालंपुर में न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लकसन और मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन से अलग-अलग मुलाकात की। ये बैठकें आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन के इतर आयोजित की गईं, जिसमें जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री लकसन से मुलाकात के दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गर्मजोशी भरे शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और एक स्वतंत्र एवं खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए लकसन की प्रतिबद्धता का स्वागत करता हूँ।”
मलेशियाई विदेश मंत्री हसन के साथ हुई चर्चा को जयशंकर ने “सौहार्दपूर्ण” बताया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की और म्यांमार की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। जयशंकर ने हसन को “सफल आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं” भी दीं।
और पढ़ें: जयशंकर-मुत्ताकी बैठक दिल्ली में: दो अफगानिस्तान झंडे, कोई महिला पत्रकार नहीं और बामियान बुद्ध
इससे एक दिन पहले रविवार (26 अक्टूबर) को जयशंकर ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से भी बातचीत की थी। उन्होंने कहा, “हमारे द्विपक्षीय संबंधों और लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर उनके विचारों की सराहना करता हूँ।”
मलेशिया इस वर्ष आसियान का अध्यक्ष देश है और कुआलालंपुर में वार्षिक आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
आसियान 11 देशों का एक प्रभावशाली क्षेत्रीय समूह है, जिसके संवाद साझेदारों में भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
और पढ़ें: कटक में सांप्रदायिक तनाव पर 36 घंटे का कर्फ्यू, जयशंकर बोले– भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में दिल्ली की ‘रेड लाइन्स’ का सम्मान जरूरी