आंध्र प्रदेश में माओवादी गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है, जहां मंगलवार (18 नवंबर 2025) तड़के सुरक्षाबलों ने माओवादी कमांडर मदवी हिड़मा उर्फ संतोष को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हिड़मा के साथ उसकी पत्नी मदकम राजे उर्फ राजक्का और चार अन्य माओवादी भी मारे गए। यह मुठभेड़ अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले के मारेडुमिल्ली मंडल के नेल्लूरु गांव के पास हुई।
सूत्रों के मुताबिक, यह एनकाउंटर सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच चला। इस दौरान स्पेशल पार्टी टीम ने माओवादी दल को घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई। आंध्र प्रदेश के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी हैं, ताकि किसी और माओवादी की मौजूदगी के संकेत मिल सकें।
मदवी हिड़मा को दक्षिण भारत में सक्रिय माओवादी संगठन के सबसे खतरनाक और रणनीतिक कमांडरों में से एक माना जाता था। वह कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा था और लंबे समय से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त से बाहर था। हिड़मा के मारे जाने को सुरक्षा बलों ने माओवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका बताया है, क्योंकि वह संगठन की सैन्य रणनीति और नए कैडरों की भर्ती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।
और पढ़ें: लाल किला धमाका: आत्मघाती हमलावर के कथित सह-साजिशकर्ता को 10 दिन की NIA हिरासत
एनकाउंटर के बाद स्थानीय पुलिस बल और विशेष टीमें पूरे क्षेत्र को सील कर मौके से बरामद हथियारों, सामग्री और अन्य सुरागों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन से क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों पर गंभीर असर पड़ेगा।
और पढ़ें: दिल्ली की कई अदालतें व CRPF स्कूलों को बम धमकी, जांच में सभी कॉल निकली फर्जी