प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (29 अक्टूबर 2025) को मुंबई के नेस्को एग्ज़िबिशन सेंटर में भारत मेरीटाइम वीक (India Maritime Week) 2025 के अवसर पर मरीन लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे और ग्लोबल मेरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता करेंगे। यह मंच सतत समुद्री विकास, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला, हरित नौवहन और समावेशी ब्लू इकोनॉमी पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। भारत मेरीटाइम वीक 2025 का उद्देश्य भारत के समुद्री क्षेत्र में नवाचार, निवेश और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना है।
पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक विशेष ट्रैफिक प्रतिबंध लागू किए हैं। पुलिस के अनुसार, वाकोला फ्लाईओवर से दहिसर टोल नाका तक दक्षिण और उत्तर दिशा में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह कदम वीवीआईपी काफिले की सुरक्षा और यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
और पढ़ें: ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया सख्त नेता, कहा- भारत से जल्द होगा व्यापार समझौता
मौसम की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए 30 अक्टूबर सुबह तक येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शहर में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पालघर के लिए चेतावनी 31 अक्टूबर की सुबह तक प्रभावी रहेगी।
और पढ़ें: बचके रहना रे बाबा: कांग्रेस का दावा — ट्रंप से मुलाकात से बचने के लिए मोदी नहीं जा रहे आसियान शिखर सम्मेलन