बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मिली करारी हार के अगले ही दिन लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से संबंध तोड़ने की घोषणा कर राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल पैदा कर दी। शनिवार (15 नवंबर 2025) को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक रहस्यमयी पोस्ट करते हुए कहा कि वह न केवल राजनीति छोड़ रही हैं, बल्कि अपने परिवार से भी दूरी बना रही हैं।
रोहिणी, जो लंबे समय से सिंगापुर में रह रही हैं, ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपने परिवार को भी त्याग रही हूँ…यह वही है जो संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे करवाया है…और मैं इसका पूरा दोष खुद ले रही हूँ।”
चुनाव प्रचार के दौरान ही रोहिणी आचार्य ने RJD के अंदरूनी मामलों को लेकर अपनी नाराज़गी खुलकर जताई थी। उन्होंने कई बार राज्यसभा सांसद संजय यादव के बढ़ते प्रभाव और तेजस्वी यादव के साथ उनकी नज़दीकी पर सवाल उठाए थे। पार्टी में लिए कई अहम निर्णयों से भी वह असहमत थीं, जिसका खुलासा उन्होंने अपने कई पोस्टों में किया था।
और पढ़ें: आदिवासी गौरव दिवस पर PM मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, कहा—स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों के योगदान को जानबूझकर भुलाया गया
बिहार में इस बार RJD के नेतृत्व वाले गठबंधन को भारी पराजय का सामना करना पड़ा, जिसका राजनीतिक प्रभाव पार्टी के भीतर भी साफ दिखाई देने लगा है। रोहिणी की अचानक की गई घोषणा से RJD की आंतरिक खींचतान और गहरी हो गई है।
जानकारों का कहना है कि रोहिणी का यह कदम न केवल परिवार बल्कि पूरी RJD राजनीति के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह लंबे समय से पार्टी की डिजिटल और सामाजिक अभियानों में सक्रिय रही थीं।
फिलहाल RJD या लालू परिवार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
और पढ़ें: नौगाम धमाका: क्षतिग्रस्त इमारतों के लिए मुआवज़ा देने का आश्वासन, J&K CM बोले—पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार