जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से 53 सदस्यीय युवा प्रतिनिधिमंडल को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव – विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में भाग लेने के लिए रवाना किया। यह प्रतिष्ठित आयोजन 10 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
उपराज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी के उपलक्ष्य में हर वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जो युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता को समर्पित होता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में इस महोत्सव को विकसित भारत @2047 के विजन के अनुरूप पुनर्गठित कर “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” का स्वरूप दिया गया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत चैलेंज ट्रैक और सांस्कृतिक/नवाचार ट्रैक के लिए चयनित यह युवा दल राष्ट्रीय मंच पर जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेगा। वर्चुअल संवाद के दौरान उपराज्यपाल ने प्रतिभागी युवाओं को शुभकामनाएं दीं और स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताओं से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचने पर उन्हें बधाई दी।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से 15 वर्षीय किशोर पाकिस्तानी ISI के लिए जासूसी के आरोप में हिरासत में
मनोज सिन्हा ने कहा कि युवा होना उम्र का विषय नहीं, बल्कि सोच का विषय है। साहस, जिज्ञासा और परिवर्तन लाने की शक्ति ही युवाओं की असली पहचान है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” का उल्लेख करते हुए युवाओं से अपने सपनों को जीवन का उद्देश्य बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने नेतृत्व की परिभाषा पर जोर देते हुए कहा कि सच्चा नेतृत्व व्यक्तिगत उपलब्धियों से नहीं, बल्कि दूसरों के लिए अवसर सृजित करने की क्षमता से तय होता है। उपराज्यपाल ने युवाओं से निडर, साहसी और सीमाओं से परे सोचने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका साहस, अनुशासन और दृढ़ संकल्प विकसित भारत की दिशा में मार्गदर्शक बनेगा।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आग से पांच मकान खाक, दो लोग घायल