गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन की पूर्व तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन ने जमकर प्रशंसा की है। स्टेन ने कहा कि भारत में किसी विदेशी टीम को लगातार तीन दिनों तक हावी होते देखना बेहद दुर्लभ है। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यान्सन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को 201 रन पर समेट दिया और 288 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली।
स्टेन ने जियोस्टार पर कहा, “भारत में किसी विदेशी टीम को तीन दिन तक ऐसे हावी होते देखना बहुत कम होता है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। इसके बाद उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों में रणनीति और क्रियान्वयन बेहतरीन रहा, जो भारतीय टीम से बेहतर दिखाई दिया।”
दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए थे। ओपनर रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम सहज शुरुआत के साथ टीम की बढ़त को 314 तक पहुंचा चुके थे। कोलकाता में पहला टेस्ट जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत में 2000 के बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के कगार पर है।
और पढ़ें: भारतीय महिलाओं ने जीता पहला ब्लाइंड टी20 महिला विश्व कप खिताब
स्टेन ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की थकान का भी जिक्र किया। “बुमराह ने 150 ओवर मैदान पर बिताए हैं और केवल 80 ओवर आराम किया है। ऐसे में फिर से गेंदबाजी करना उनके और मोहम्मद सिराज दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण है।”
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फॉलो-ऑन नहीं देने के फैसले को भी सही बताया। स्टेन ने कहा, “इस पिच पर आगे बल्लेबाजी करना समझदारी भरा फैसला है। कल पूरा दिन बेहतर परिस्थितियों में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी स्थिति और मजबूत कर सकते हैं।”
और पढ़ें: एशेज टेस्ट देखकर ईर्ष्या महसूस कर बैठे टेंबा बावुमा, भारत के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट से नाराज़गी जाहिर