हिमाचल में टैक्सी ड्राइवर ने लौटाया लाखों का सामान, पर्यटक ने कहा– देश में अब भी अच्छाई बाकी है देश मनाली के टैक्सी ड्राइवर ने पर्यटक का लाखों का कैमरा बैग लौटाया। वीडियो वायरल होने पर लोग उसकी ईमानदारी की प्रशंसा कर रहे हैं और इसे देश की सकारात्मकता का उदाहरण बता रहे हैं।