एआई से नौकरियों पर असर को लेकर युवा कर्मचारी सबसे ज्यादा चिंतित: सर्वे विदेश रैंडस्टैड सर्वे के अनुसार, जेन Z समेत युवा कर्मचारी एआई से नौकरियों पर पड़ने वाले असर को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं, जबकि नियोक्ता विकास को लेकर ज्यादा आशावादी हैं।
बेटी की मौत वाले दिन भी काम किया: सिर्फ ₹66 रोज़ाना वेतन पाने वाले छत्तीसगढ़ के मिड-डे मील रसोइए बेहतर मजदूरी की मांग पर आंदोलनरत देश