घास के आक्रामक पौधों से असम का द्वीप जैसा राष्ट्रीय उद्यान संकट में देश अध्ययन में पाया गया कि असम के डिब्रू-सैकहोवा राष्ट्रीय उद्यान में आक्रामक प्रजातियों के साथ कुछ स्वदेशी पौधे भी फैल रहे हैं, जिससे घास के मैदानों की संरचना और जंगली घोड़ों का आवास प्रभावित हो रहा है।