जैविक हथियारों के ख़तरे से निपटने के लिए मज़बूत वैश्विक ढांचा आवश्यक: जयशंकर देश जयशंकर ने कहा कि जैविक हथियारों के दुरुपयोग की आशंका बढ़ रही है और BWC में अनुपालन व निगरानी की कमी है। उन्होंने मजबूत वैश्विक ढांचा और वैज्ञानिक प्रगति की नियमित समीक्षा की मांग की।