अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को दिल्ली पुलिस का समन; आतंकी मॉड्यूल और फर्जी दस्तावेज़ मामले की जांच तेज देश दिल्ली पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल और फर्जी दस्तावेज़ मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी चेयरमैन को समन किया। UGC और NAAC ने गंभीर अनियमितताएं पाई थीं। जांच लाल किले धमाके से भी जुड़ी है।
ग्रामीण श्रमिकों को वास्तविक लाभ दिलाने पर केंद्रित जी-राम-जी, साक्ष्य और डिजिटल शासन पर आधारित: जितेंद्र सिंह देश